Event Gallery


ये केवल एक पुस्तक का लोकार्पण समारोह नहीं था, आत्मा से निकली हुई संवेदनाओं की लहरें थीं जिन्होंने एक औपचारिक समारोह के सारे किनारे तोड़ दिए और सबकी आँखें एक बार नहीं, कई बार भीगीं, सबने काव्य संग्रह “मुझको ढूँढ़िये ज़रा ‘ के रचयिता, हिन्दी और उर्दू भाषाओं पर ज़ोरदार पकड़ रखने वाले, लखनऊ में जन्मे, प्रयागराज में पले-बढ़े कवि और शायर स्वर्गीय श्री मानिक घोषाल को हृदय की गहराईयों से याद किया, उनकी लिखी हुई कुछ रचनाओं का पाठ किया, उनके विचारों को आत्मसात किया।

दिनाँक 27 मार्च 2022 को हरिद्वार के प्रसिद्ध हिन्दी और उर्दू के साहित्यकार स्वर्गीय श्री मानिक घोषाल जी के काव्य संग्रह “मुझको ढूँढ़िये ज़रा” के लोकार्पण समारोह का आयोजन हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित स्थल हिंदी भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस समारोह में मेरठ के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. कृष्ण कुमार बेदिल मुख्य अतिथि और डॉ. राम गोपाल भारतीय, हरिद्वार के प्रसिद्ध गीतकार श्री भूदत्त शर्मा, दिल्ली की हिन्दी की जानी मानी कवयित्री श्रीमती सविता चडढा और राष्ट्रीय दैनिक अमर उजाला के स्थानीय सम्पादक श्री भूपेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।

काव्य संग्रह “मुझको ढूँढ़िये ज़रा” 184 कविताओं का संग्रह है जिसकी रचनाओं में कवि ने मानवीय संवेदनाओं को, सामाजिक विकृतियों को और देश की समस्याओं को अपने कवित्त भाव से बहुत सुन्दर तरीके से उकेरा है। कवि की भाषा की पकड़ उर्दू और हिंदी में समान है, सशक्त भाव पक्ष को समेटे बेहतरीन शायरी का संग्रह है “मुझको ढूँढ़िये ज़रा” ।ये काव्य संग्रह अमेज़न में उपलब्ध है। एक पठनीय और विचारणीय पुस्तक है।

इस काव्य संग्रह का प्रकाशन नई प्रकाशन कंपनी युगानुगूँज मीडिया द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में युगानुगूँज मीडिया मंच के भी सदस्य उपस्थित रहे जिनको उनकी उपलब्धियों हेतु प्रशंसा पत्र भी दिए गए।

कार्यक्रम तीन घंटे चला, साहित्य क्षेत्र के प्रबुद्धजनों में डॉ. जय सिंह आर्य और डॉ. रजनी रंजना भी उपस्थित रहे। युगानुगूँज मीडिया की संस्थापक निवेदिता चक्रवर्ती(आत्मजा-श्री मानिक घोषाल) और स्वर्गीय श्री मानिक घोषाल के परिवार के सदस्य श्रीमती सुभद्रा घोषाल (धर्मपत्नी),श्री नवीन कुमार घोषाल (ज्येष्ठ पुत्र), श्री अभिमन्यु घोषाल (कनिष्ठ पुत्र) भी उपस्थित रहे। पुस्तक से कुछ कविताओं का काव्य पाठ भी कुछ उपस्थित लोगों ने किया और कवि के लेखन को अत्यधिक सराहा।कार्यक्रम का सुंदर संचालन श्रीमती पूनम शर्मा ने किया।

इस समारोह में युगानुगूँज के विशिष्ट सदस्यों को प्रशंसा पत्र भी वितरित किए गए।


Much Awaited Ceremony.. Book Launch of काव्य कस्तूरी… Congratulations to all poets who contributed in this 🙏💐


Anugoonj Literature Community founder Ms. Nivedita Chakravorty hosted a Father Daughter Hindi Kavya Goshthi Poetry Event with her fatherly poets on 21st June 2020.

विश्व पितृ दिवस के उपलक्ष्य में अनुगूँज साहित्यिक संस्था की संस्थापक कवयित्री निवेदिता चक्रवर्ती ने ‘एक अनुपम पिता-पुत्री’ शीर्षक से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया. उन्होंने इस आयोजन में  पिता तुल्य छः राष्ट्रीय कवियों को आमंत्रित किया और उन सब कवियों ने माता, पिता, बेटी पर कविता सुनाई. इस दौरान इतनी भावुक,  मार्मिक और रिश्तों से जुड़ी संवेदनशील कविताओं का पाठ हुआ कि काव्य-गोष्ठी से जुड़े सभी श्रोताओं का हृदय द्रवित हो गया. इस काव्य गोष्ठी में डॉ कृष्ण कुमार बेदिल, सुरेश सपन, डॉ जय सिंह आर्य, रमेश रमन, अंबर खरबंदा और डॉ राम गोपाल भारतीय ने भाग लिया और सात सौ से भी अधिक दर्शकों ने इसे देखा.


Anugoonj अनुगूँज साहित्यिक संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया और जैव संरक्षण के प्रति समाज को संदेश देने का प्रयास किया


Anugooj India अनुगूँज इंडिया Online Events


AnAnugooj India अनुगूँज इंडिया Poetry Event at HELIX Lounge, Gurgaon, India


Anugooj India अनुगूँज इंडिया Poetry Event at Minest, Gurgaon, India


%d bloggers like this: